महिला को डरा-धमका कर बकरी चोरी

कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत घेर में सो रही महिला को चाकू से भयभीत कर जबरन बकरी ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है;

Update: 2022-11-13 22:55 GMT

रबूपुरा। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत घेर में सो रही महिला को चाकू से भयभीत कर जबरन बकरी ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है।

उधर पुलिस ने मामले की जानकारी से इंकार किया है। गांव निलोनी निवासी मन्नू का आरोप है कि शनिवार रात घेर में बंधी बकरियों के पास उसकी माँ सो रही थी।

आरोप है इसी दौरान वहां पहुंचे चोरों ने महिला से मारपीट कर उस पर चाकू तानकर भयभीत किया और जबरन पीड़ित की 5 बकरी लेकर फरार हो गए। पुलिस शिकायत मिलने पर कार्रवाई का दावा कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News