गोवा: राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री कार्यालय जाकर पर्रिकर से की मुलाकात

राफेल सौदे को लेकर गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर पर निरंतर निशाना साधते रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज मुख्यमंत्री कार्यालय जाकर उनसे मुलाकात की और सेहत की जानकारी ली;

Update: 2019-01-29 14:14 GMT

पणजी (गोवा)। राफेल सौदे को लेकर गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर पर निरंतर निशाना साधते रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज मुख्यमंत्री कार्यालय जाकर उनसे मुलाकात की और सेहत की जानकारी ली।

काफी समय से अग्नाशय के कैंसर से जूझ रहे हैं श्री पर्रिकर सरकारी कामकाज में बराबर हिस्सा ले रहे हैं। राफेल सौदा पर्रिकर के रक्षामंत्री के कार्यकाल के दौरान किया गया था। श्री गांधी राफेल सौदे को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर बराबर हमलावर रहे हैं और उनके निशाने पर पर्रिकर भी रहे हैं।

गांधी ने श्री पर्रिकर से मुलाकात के बाद ट्वीट किया “आज सुबह मैं गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का हालचाल जानने गया। मैंने उनके तेजी से स्वस्थ होने की कामना की। यह मेरी निजी यात्रा थी।” कांग्रेस अध्यक्ष निजी यात्रा पर गोवा आये हुए हैं। 

Full View

Tags:    

Similar News