गोवा अग्निकांड के बाद थाईलैंड भागे क्लब मालिक, दिल्ली की कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की

गोवा के क्लब में लगी आग के मामले में लगातार नई अपडेट्स सामने आ रहे हैं। 6 दिसंबर की रात वागाटोर के बर्च बाय रोमियो लेन नाइट क्लब में आग लग गई थी। जिसमें 25 लोगों की जान चली गई थी।;

Update: 2025-12-10 07:27 GMT

इंडिगो फ्लाइट से थाईलैंड कैसे भागे क्लब मालिक? सरकार ने की मदद?

  • गोवा क्लब आगजनी मामले में अपडेट
  • क्लब मालिक अजय गुप्ता हिरासत में
  • सीएम सावंत के इस्तीफे की मांग तेज की
  • मालिकों के ख़िलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी
  • लूथरा ब्रदर्स ने दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की

नई दिल्ली : गोवा के क्लब में लगी आग के मामले में लगातार नई अपडेट्स सामने आ रहे हैं। 6 दिसंबर की रात वागाटोर के बर्च बाय रोमियो लेन नाइट क्लब में आग लग गई थी। जिसमें 25 लोगों की जान चली गई थी। इस घटना ने गोवा की पर्यटन सुरक्षा और प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं, जिसके चलते राज्य की राजनीति गरमा गई है। अब पुलिस ने क्लब के चार मालिकों में से एक, अजय गुप्ता, को दिल्ली से हिरासत में लिया है। इस बीच, विपक्ष ने इस घटना पर मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के तत्काल इस्तीफे की मांग को और तेज कर दिया है।

दिल्ली के लाजपत नगर स्थित एक अस्पताल से हिरासत में लिए गए अजय गुप्ता को दिल्ली के साकेत कोर्ट में पेश किया जा सकता है, जहां गोवा पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेने की मांग करेगी.. पुलिस के मुताबिक, अजय गुप्ता दिल्ली का निवासी है जो क्लब में बड़ा बिजनेस साझेदार है, और उसने क्लब में भारी-भरकम निवेश किया था। पुलिस गुप्ता से पूछताछ के जरिए मुख्य आरोपी और फरार क्लब मालिक भाइयों, सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा तक पहुंचने की कोशिश करेगी। ये दोनों भाई घटना के बाद इंडिगो की फ्लाइट पकड़ कर थाईलैंड भाग गए हैं, जिनके खिलाफ इंटरपोल ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी हो चुका है।

सवाल ये भी उठ रहा है कि जब इंडिगो की फ्लाइट्स लगातार कैंसिल हो रही थीं। ऐसे संकट के बीच क्लब मालिक कैसे देश छोड़कर भागने में सफल हो गए। क्या ये प्रशासन को चकमा देकर भाग गए या सरकार की मदद से देश छोड़ने में सफल हुए।

जिसके बाद खबर ये भी आ रही है कि लूथरा ब्रदर्स ने दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की है।

ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या सत्ता संरक्षण में क्लब मालिकों को बचाने की कोशिश की गई..वहीं मामले के बाद राज्य सरकार और प्रशासन पर उठे सवालों के बीच वागाटोर में सौरभ और गौरव लूथरा के दूसरे अवैध निर्माण, यानी रोमियो लेन बीच शैक, पर बुलडोजर चलाया गया.. सीएम प्रमोद सावंत ने खुद इसे गिराने का आदेश दिया था।

पर्यटन विभाग के उप निदेशक ने बताया कि बीच की तरफ से किए गए 198 वर्ग मीटर के अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। हालांकि, विपक्षी दलों ने इस लीपापोती वाली कार्रवाई को खारिज कर दिया है। विपक्ष का आरोप है कि अवैध निर्माण और सुरक्षा मानकों की अनदेखी के चलते यह हादसा हुआ, जिसके लिए सीधे तौर पर मुख्यमंत्री सावंत और उनका प्रशासन जिम्मेदार है।

विपक्ष इस बात पर जोर दे रहा है कि जब तक सीएम इस्तीफा नहीं देते, तब तक इस मामले में निष्पक्ष जांच मुमकिन नहीं है। उनका दावा है कि फरार आरोपियों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त था इसलिए तो वो देश छोड़कर भाग पाए इस घटना ने गोवा के कोस्टल क्षेत्रों में बेलगाम अवैध निर्माण और अतिक्रमण के मुद्दे को एक बार फिर केंद्र में ला दिया है, जिससे सावंत सरकार पर चौतरफा दबाव बन गया है। अब इस मामले में कार्रवाई लगातार जारी है।

Full View

Tags:    

Similar News