गोवा : दो और भाजपा विधायक कोरोना पॉजिटिव
गोवा में सोमवार को सत्ताधारी पार्टी भाजपा के दो और विधायक कोरोनावायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं
By : एजेंसी
Update: 2020-09-14 22:22 GMT
पणजी। गोवा में सोमवार को सत्ताधारी पार्टी भाजपा के दो और विधायक कोरोनावायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि सेंट क्रूज से भाजपा विधायक एंटोनियो फर्नांडीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और उन्हें पणजी के पास एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि भाजपा विधायक दयानंद सोपेते कोरोना पॉजिटिव होने पर 'होम क्वारंटीन' में हैं।
इस महीने के शुरुआत में कोरोना पॉजिटिव होने पर मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी 'होम आइसोलेशन' में हैं।
इससे पहले कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले विधायक के नाम, क्लैफसियो डायस और नीलकंठ हलंकर (भाजपा), चर्चिल अलेमाओ (एनसीपी) और रवि नाइक (कांग्रेस) हैं।
राज्य में वर्तमान में कोरोनोवायरस मामलों की संख्या लगभग 25,000 पहुंच गई है।