रूसी चार्टर के साथ 4 अक्टूबर से शुरू होगा गोवा टूरिज्म सीजन

भले ही प्रमुख यात्रा व पर्यटन कंपनी थॉमस कुक के बंद होने के कारण गोवा में यात्रा व पर्यटन उद्योग के बीच चिंता बढ़ गई है;

Update: 2019-09-28 16:24 GMT

पणजी । भले ही प्रमुख यात्रा व पर्यटन कंपनी थॉमस कुक के बंद होने के कारण गोवा में यात्रा व पर्यटन उद्योग के बीच चिंता बढ़ गई है लेकिन तटीय राज्य में यात्रा व पर्यटन उद्योग से जुड़े हितधारकों ने आज घोषणा की कि सीजन की पहली चार्टर फ्लाइट रूस से आएगी। गोवा के यात्रा एवं पर्यटन संघ के प्रवक्ता ने कहा, "रूस से गोवा के लिए पहली चार्टर फ्लाइट 4 अक्टूबर को यहां पहुंचेगी।"

चार्टर फ्लाइट को रूस स्थित चार्टर एयरलाइन 'रॉयल फ्लाइट' द्वारा गुरुग्राम स्थित कैपर ट्रैवल कंपनी के सहयोग से संचालित किया जा रहा है।

बीच और नाइटलाइफ पर्यटन के लिए मशहूर तटीय राज्य में आने वाले अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों की सूची में रूसी सबसे ऊपर हैं। 2018 में 3 लाख से अधिक रूसी गोवा आए, इसके बाद दूसरे स्थान पर ब्रिटेन के लोग रहे। ब्रिटेन से 1.3 लाख पर्यटक गोवा आए।

गोवा का पारंपरिक पर्यटन सीजन अक्टूबर से शुरू होता है और मार्च के अंत में समाप्त होता है।

पिछले साल, राज्य में लगभग 80 लाख पर्यटक आए थे जिनमें से आधे विदेशी थे।

Full View

Tags:    

Similar News