गोवा : रोड दुर्घटना में छह लोगों की मौत

गोवा में आज दो अलग-अलग घटनाओं में छह लोगों की मौत हो गयी तथा चार अन्य घायल हो गये;

Update: 2017-04-18 16:44 GMT

पणजी| गोवा में आज दो अलग-अलग घटनाओं में छह लोगों की मौत हो गयी तथा चार अन्य घायल हो गये। पुलिस के अनुसार कोरलिम गांव में एक कार और ट्रक की टक्कर दो पैदल यात्रियों समेत पांच लोगों की मौत हो गयी। मृतक की पहचान आइदा क्यूरोज (55), लुईस मेनेज (48), नतालिया पेरेरिया (60), मानाश्री भोएर (4) तथा वरुशाली भोइर के रूप में हुई है। हादसे घायल हुए चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने बताया कि उत्तरी गोवा के खानदेपर में एक अन्य घटना में दो स्कूटर की भिड़ंत में एक चालक की मौके पर ही मौत हो गयी जिसकी पहचान योगेश सतपलकर (34) के रूप में हुई है।

मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने लोगों के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा ''गोवा के कोरलिम राजमार्ग पर हुई इस घटना के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। शोकाकुल परिवारों के प्रति मेरी संवेदना।

Tags:    

Similar News