गोवा के पणजी विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव की तैयारी शुरू
गोवा में लोकसभा की दो सीटों पर चुनाव के साथ-साथ विधानसभा की तीन सीटों के उपचुनाव के लिए 23 अप्रैल को मतदान संपन्न होने के बाद अब प्रदेश में पणजी विधासभा उपचुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी है;
By : एजेंसी
Update: 2019-04-25 06:28 GMT
पणजी। गोवा में लोकसभा की दो सीटों पर चुनाव के साथ-साथ विधानसभा की तीन सीटों के उपचुनाव के लिए 23 अप्रैल को मतदान संपन्न होने के बाद अब प्रदेश में पणजी विधासभा उपचुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी है।
गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद पणजी लोकसभा सीट खाली हुई है।
पर्रिकर के ज्येष्ठ पुत्र उत्पल ने अपने पिता की विरासत संभालने की उत्सुकता जाहिर की है।
उधर, कांग्रेस ने बुधवार को औपचारिक रूप से पणजी उपचुनाव के लिए पूर्व शिक्षामंत्री अतानासियो मोन्सेरात उर्फ बाबूश मोन्सेरात को अपना उम्मीदवार बनाने की घोषणा की।
गोवा के पणजी विधानसभा उपचुनाव के लिए 19 मई को मतदान होगा।
इस बीच भाजपा ने कहा कि पणजी विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार के चयन की प्रक्रिया जारी है।