गोवा के मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्यकर्मियों के लिए 50 लाख रूपए के बीमा की घोषणा की
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने रविवार को राज्य के सभी स्वास्थ्यकर्मियों के लिए 50 लाख रूपये के बीमा कवर की घोषणा की।;
By : एजेंसी
Update: 2020-09-13 15:18 GMT
पणजी । गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने रविवार को राज्य के सभी स्वास्थ्यकर्मियों के लिए 50 लाख रूपये के बीमा कवर की घोषणा की।
श्री सावंत ने ट्वीट कर कहा, “गोवा में सभी स्वास्थ्य कर्मियों को 50 लाख रूपए का बीमा कवर दिया गया है।”
Insurance cover of ₹ 50 Lakhs has been extended to all health workers in Goa. #GoaFightsCOVID19 pic.twitter.com/BBICpe49Yj
उन्होंने कहा, “ यह योजना कोविड-19 कार्य में लगे प्रत्येक स्वास्थ्य कार्यकर्ता के जीवन की आकस्मिक हानि होने पर 50 लाख रुपये का बीमा कवर प्रदान करती है।”
कोरोना महामारी के कल राज्य में 740 नए मामले सामने आए थे और 10 लोगों की मौत हुइ थी। राज्य में अब तक 286 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।