बेरोजगारी के मसले पर गोवा भाजपा के विधायक ने अपनी ही पार्टी को घेरा
गोवा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक और विधानसभा के उपाध्यक्ष माइकल लोबो ने बेरोजगारी के मसले पर अपनी ही पार्टी की गठबंधन सरकार की आलोचना की है
पणजी। गोवा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक और विधानसभा के उपाध्यक्ष माइकल लोबो ने बेरोजगारी के मसले पर अपनी ही पार्टी की गठबंधन सरकार की आलोचना की है।
लोबो ने कहा कि राज्य में युवाओं को सरकारी नौकरियां नहीं मिल रही हैं और बेरोजगारी के कारण लोग परेशान हैं। प्रदेश में हाल ही में हुए मंत्रिमंडल के फेरबदल में लोबो मंत्री पद के दावेदार थे, लेकिन वह सफल नहीं हो पाए। उन्होंने कहा कि रोजगार के अवसर पैदा नहीं होने से युवा या तो मजबूरन प्रदेश छोड़ रहे हैं या फिर अवैध गतिविधियों में लिप्त हो रहे हैं।
Govt has failed to provide jobs to the youth. There is no resolution on mining also as yet. Our Youth is our treasure. We can't lose them. #Together4Goa #StartMining #YouthUnemployment #Jobs #GoanYouth #BrainDrain https://t.co/5IU22IS44n
लोबो ने मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को लिखे अपने पत्र में कहा, "इसमें कोई संदेह नहीं कि आपके नेतृत्व में पिछले कुछ वर्षो के दौरान गोवा में हर क्षेत्र में काफी तरक्की हुई है, लेकिन युवा अगर बेराजगार होंगे तो फिर विकास का कोई अर्थ नहीं होगा।"
लोबो का यह बयान उस समय आया है, जब पर्रिकर की लंबी बीमारी को लेकर पैदा हुई चिंता के बाद से राज्य में भाजपा की अगुवाई में गठबंधन की सरकार को अस्थिरता का सामना करना पड़ रहा है।