गोवा : विदेशी पर्यटक से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार

गोवा में गणतंत्र दिवस की शाम एक विदेशी महिला से छेड़छाड़ करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के कुछ ही घंटों के अंदर मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया;

Update: 2018-01-30 21:48 GMT

पणजी। गोवा में गणतंत्र दिवस की शाम एक विदेशी महिला से छेड़छाड़ करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के कुछ ही घंटों के अंदर मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस निरीक्षक सी.एल. पाटील ने आईएएनएस से कहा कि अंजुना निवासी इसीडोर फर्नाडीज (44) को गिरफ्तार कर संबंधित परनेम पुलिस थाने को सुपूर्द कर दिया है। 

न्यूयॉर्क मूल की महिला पर्यटक ने सोमवार रात अपने फेसबुक खाते पर गणतंत्र दिवस के दिन के भयानक अनुभव का वर्णन किया। फेसबुक पोस्ट के अनुसार, उन्होंने उत्तरी गोवा के अरपोरा गांव से पणजी से 40 किलोमीटर दूर तटीय गांव मोर्जिम जाने के लिए फर्नाडीज की मोटरसाइकिल किराए पर ली थी। 

उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में बताया है कि घूमने के बाद होटल लौटते समय एकांत पाकर आरोपी ने महिला से छेड़खानी शुरू कर दी। महिला ने बताया कि उन्होंने खुद को आरोपी से बड़ी मुश्किल से बचाया।

Full View

Tags:    

Similar News