गोवा : 65 वर्षीय कलाकार अपने माली सहित मृत पाई गई
गोवा निवासी 65 वर्षीय कलाकार शिरीन मोदी और उनके माली को रविवार को मृत पाया गया। पुलिस ने शुरुआती जांच में इसे दोहरे हत्याकांड का मामला करार दिया है।
By : एजेंसी
Update: 2019-10-06 18:52 GMT
पणजी । गोवा निवासी 65 वर्षीय कलाकार शिरीन मोदी और उनके माली को रविवार को मृत पाया गया। पुलिस ने शुरुआती जांच में इसे दोहरे हत्याकांड का मामला करार दिया है।
इंस्पेक्टर नवलेश देसाई ने संवाददाताओं से कहा, "हम जांच कर रहे हैं। मृतकों में एक की पहचान शिरीन मोदी के रूप में हुई है, जबकि दूसरे की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।"
दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मोदी मुंबई की रहने वाली हैं और कुछ वर्ष पहले गोवा आकर रहने लगी थीं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, दूसरे मृतक की पहचान मोदी के माली के रूप में हुई है और दोनों के बीच शनिवार सुबह हुई हाथापाई के चलते एक-दूसरे के हाथों दोनों की मौत हुई।