जीएनसीटी के निदेशक को मिला एक्सलेन्स इन इंडियन अवार्ड

डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विवि के अंतर्गत एनसीटी कॉलेज ग्रेटर नोएडा के निदेशक डॉ. राजेश कुमार पाठक को भारत में सबसे लोकप्रिय निदेशक का समान मशहूर अभिनेत्री जीनत अमान द्वारा समानित किया गया;

Update: 2017-05-30 11:56 GMT

ग्रेटर नोएडा। डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विवि के अंतर्गत एनसीटी कॉलेज ग्रेटर नोएडा के निदेशक डॉ. राजेश कुमार पाठक को भारत में सबसे लोकप्रिय(एक्सलेन्स इन इंडियन अवार्ड) निदेशक का समान मशहूर अभिनेत्री जीनत अमान द्वारा समानित किया गया।

डॉ. पाठक को ये समान उनकी छात्र-छात्राओं की समस्याओं और उनके समाधान को लेकर उनकी तत्परता और लगन के साथ शिक्षकों के निरंतर सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित रहने के लिए प्रदान किया गया है।

डॉ. पाठक ऐसे निदेशक हैं जिन्हें इतने कम उम्र में ये समान प्रदान किया गया है। डॉ. पाठक ने अपने उपलब्धियों के बारे में बताया कि उनकी स्वर्गीय माता-पिता के संस्कारों और जीएनसीटी के चेयरमैन और प्रबंधन को निरंतर सहयोग और विश्वास बनाये रखने को भी इसका मु य वजह बताया। साथ ही विश्वविद्यालय के कुलपति विनय पाठक द्वारा निरंतर मिलने वाले मार्ग दर्शन से भी प्रेरणा मिलती रही।


 डॉ. पाठक एकेटीयू के एक मैट्रेस निदेशक बन गए हैं, जिन्हें ये गौरव मिला है। डॉ. पाठक की पत्नी श्वेता पाठक जो कि समान समारोह में कंधे से कंधा मिलाकर साथ थी, उन्होंने बताया कि डॉ. पाठक शिक्षकों और विदयार्थियों के निरंतर विकास के बारे में सोचते रहते हैं। 

यह कार्यक्रम दिल्ली के एक होटल में आयोजित किया गया।
 

Tags:    

Similar News