तमिलनाडु में दिसंबर 2023 में आयोजित होगा वैश्विक निवेशक सम्मेलन : स्टालिन
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने बुधवार को कहा कि राज्य में दिसंबर 2023 में वैश्विक निवेशक सम्मेलन आयोजित किया जायेगा
By : एजेंसी
Update: 2022-04-07 00:15 GMT
चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने बुधवार को कहा कि राज्य में दिसंबर 2023 में वैश्विक निवेशक सम्मेलन आयोजित किया जायेगा।
उन्होंने इस बारे में विधानसभा में घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आयोजित किये जाने वाले इस सम्मेलन के जरिये और निवेश राज्य में लाया जायेगा।
मुख्यमंत्री ने बताया कि उनकी सरकार ने कई निवेशकों के 68,375 करोड़ रुपये के निवेश के 130 समझौता ज्ञापन पत्रों पर हस्ताक्षर किया है। इससे रोजगार का सृजन होगा।
उन्होंने कहा कि राज्य में औद्योगिकीकरण को बढ़ावा दिया जायेगा।