शौचालय बनाने के लिए लड़कियों ने केंद्रीय मंत्री को घेरा

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चलाने वाली संस्था जन कल्याण ग्रामीण प्रशिक्षण सेवा समिति के तत्वावधान में महिला सभा की छात्राओं ने केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा को ज्ञापन देकर गांवों में शौचालय बनाने की;

Update: 2017-12-18 15:29 GMT

ग्रेटर नोएडा।  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चलाने वाली संस्था जन कल्याण ग्रामीण प्रशिक्षण सेवा समिति के तत्वावधान में महिला सभा की छात्राओं ने केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा को ज्ञापन देकर गांवों में शौचालय बनाने की मांगी की।

इस अवसर पर महिला सभा की जिलाध्यक्ष आरती रानी का गुस्सा भी फूट पड़ा, उन्होंने डॉ. महेश शर्मा से कहा कि मंच से कन्या विद्यालयों में शौचालय बनाने की बात करते हैं, लेकिन गांवों में जो असमर्थ विकलांग महिलाएं हैं, उनके घरों में शौचालय कौन बनवाएगा। गांव में माता व बहने परेशान हैं, चारों तरफ से प्राधिकरण ने घेर लिया है।

किस उद्देश्य से आप स्वच्छ भारत अभियान की बात करते हैं। इसी के साथ समिति के प्रदेश अध्यक्ष मास्टर अनिल कुमार के नेतृत्व में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ टीम द्वारा माल्यार्पण करके स्वागत किया गया।
 

Tags:    

Similar News