औरैया में बालिका के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में औरैया के दिवियापुर क्षेत्र के एक गांव में कामांध युवक द्वारा अपनी दस वर्षीय चचेरी बहिन के साथ दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है।

Update: 2019-09-10 11:58 GMT

औरैया । उत्तर प्रदेश में औरैया के दिवियापुर क्षेत्र के एक गांव में कामांध युवक द्वारा अपनी दस वर्षीय चचेरी बहिन के साथ दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है।

पुलिस सूत्रों ने  यहां बताया कि दिवियापुर क्षेत्र के एक गांव में सोमवार की देर शाम एक कामांध युवक अंशू यादव अपनी दस वर्षीय चचेरी बहिन को बहला फुसलाकर खाली घर में ले गया और वहां पर उसके साथ दुष्कर्म किया जिससे मासूम बदहवास हो गयी। इस बीच आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। पीड़ित मासूम ने किसी तरह घर पहुंच कर परिजनों की आप बीती बताई।

उन्होंने बताया कि परिजनों ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज करायी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पीड़िता को अस्पताल भिजवाया। आरोपी युवक के घर पर छापा मारा तो उसके फरार मिलने पर पुलिस ने परिजनों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने के लिये टीम गठित की। पुलिस ने आरोपी अंशू यादव को देर रात गिरफ्तार कर लिया। मामले की छानबीन की जा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News