गुजरात में तेंदुआ हमले में बालिका की मौत

गुजरात में भावनगर जिले के तणाजा क्षेत्र में आज एक तेंदुए के हमले से एक बालिका की मौत हो गयी;

Update: 2019-07-10 13:49 GMT

भावनगर। गुजरात में भावनगर जिले के तणाजा क्षेत्र में आज एक तेंदुए के हमले से एक बालिका की मौत हो गयी।

वन विभाग के कर्मी ने बताया कि जुना राजपरा गांव में खेत मजदूर लक्षमणभाई पी भील परिवार के साथ खेत में सो रहे थे। इसी दौरान तडके एक तेंदुआ वहां आया और उनके पास सो रही उनकी पुत्री विश्वाबेन (4) को उठा ले जाने लगा। बच्ची की आवाज से परिवार के लोग जाग गए और तेंदुए के पीछे दौड़ने लगे। उन्हें देख तेंदुआ बच्ची को छोड कर जंगल की ओर भाग गया। तब तक बालिका की मौके पर ही मौत हो गयी।

वन विभाग की टीम उस तेंदुए को पकडने का प्रयास कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News