सारण में ट्रेन से कटकर युवती की मौत

बिहार में सारण जिले के पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा कचहरी स्टेशन के निकट समपार फाटक संख्या 47 पर गुरुवार को ट्रेन से कटकर एक युवती की मौत हो गई;

Update: 2020-05-29 01:13 GMT

छपरा। बिहार में सारण जिले के पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा कचहरी स्टेशन के निकट समपार फाटक संख्या 47 पर गुरुवार को ट्रेन से कटकर एक युवती की मौत हो गई।

रेल पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि छपरा जंक्शन राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) को सूचना मिली कि समपार फाटक

संख्या 47 के निकट एक युवती का शव किसी ट्रेन से कटकर पड़ा हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिये छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है।

सूत्रों ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 25 वर्ष है और उसकी पहचान नहीं की जा सकी है।

Full View

Tags:    

Similar News