कटिहार में नदी में डूबकर युवती की मौत
बिहार में कटिहार जिले के कोलासी पुलिस आउट पोस्ट क्षेत्र में गुरुवार को कारी कोसी नदी में डूबकर एक युवती की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2020-06-05 02:18 GMT
कटिहार। बिहार में कटिहार जिले के कोलासी पुलिस आउट पोस्ट क्षेत्र में गुरुवार को कारी कोसी नदी में डूबकर एक युवती की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सहायक थाना क्षेत्र के गौशाला राम सभा मुहल्ला निवासी ममता कुमारी (17) की कारी कोसी नदी में डूबकर मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि शव पोस्टमॉर्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।