बारिश में मकान गिरने से बच्ची की मौत, 4 घायल

जनपद की कोतवाली नगर छेत्र के ग्राम भागीपुर में सोमवार की रात हुई बारिश के चलते ओमपाल का कच्चा मकान गिरने से रात में सोते समय ओमपाल की 7 साल की लड़की सोनम की दबकर मौत हो गई;

Update: 2018-09-05 00:40 GMT

एटा। जनपद की कोतवाली नगर छेत्र के ग्राम भागीपुर में सोमवार की रात हुई बारिश के चलते ओमपाल का कच्चा मकान गिरने से रात में सोते समय ओमपाल की 7 साल की लड़की सोनम की दबकर मौत हो गई तथा ओमपाल व उनकी पत्नी संध्या, बेटी डॉली और ओमपाल की भतीजी शीला दबने से घायल हो गयी जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। 

ओमपाल ने बताया कि घटना की सूचना के बाद कोतवाली नगर पुलिस मौके पर पहुंच गई लेकिन कोई भी प्रशाशनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। 

उधर जिलाधिकारी आईपी पांडेय ने कई बार फोन करने के बाद भी सीयूजी नंबर नहीं उठाया। मकान गिरने और प्राकृत्तिक आपदा के तहत मिलने वाली सहायता मृतक के परिजनों को शासन द्वारा प्रदान की जाती है, जिसकी तहसील कर्मी मौके पर जाकर जांच कर जिला प्रशासन को रिपोर्ट भेज कर मुआवजा देने की संस्तुति करते हैं। 

मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने मुआवजा दिलाने की जिलाधिकारी से मांग की है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Full View

Tags:    

Similar News