बाघ के हमले में बालिका की मौत
मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के खंडाबड़ गांव के जंगल में बाघ के हमले में एक बालिका की मौत हो गई।;
होशंगाबाद। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के खंडाबड़ गांव के जंगल में बाघ के हमले में एक बालिका की मौत हो गई। वन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी एस़ के़ सिंह ने बताया कि यहां के खंडाबड गांव की बालिका नीतू (10) आज सुबह चार बजे नित्यकर्म के लिये जंगल गई थी। जहां उस पर बाघ ने हमला कर दिया। इस हमले में बालिका की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
उन्होंने बताया कि घटना के जांच करने के लिये बुदनी एसडीओ, वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि बालिका का शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।
बालिका का किसी जानवर द्वारा शिकार किये जाने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीण ने बताया कि जहां बालिका का शव मिला है। वहां से कुछ दूरी पर बाघ ने एक गाय का शिकार भी किया है। ग्रामीणों ने उसे भगाने का प्रयास किया तो बाघ ने उन पर हमला करने की कोशिश की।