गिरिराज सिंह ने राहुल और तेजस्वी पर जोरदार हमला बोला , दिलाई लालू राज की याद

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के तूफानी दौरे से बिहार की सियासत गरमा गई है। एनडीए सरकार पर राहुल गांधी ने ताबड़तोड़ हमले किए। ऐसे में उनके बयानों पर पलटवार करते हुए बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी के द्वारा बिहार को क्राइम कैपिटल और तेजस्वी के द्वारा अपराध पर सवाल उठाने पर जोरदार हमला बोलते हुए राहुल और तेजस्वी को लालू राज की याद दिलाई;

Update: 2025-06-07 15:36 GMT

पटना। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के तूफानी दौरे से बिहार की सियासत गरमा गई है। एनडीए सरकार पर राहुल गांधी ने ताबड़तोड़ हमले किए।  ऐसे में उनके बयानों पर पलटवार करते हुए बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी के द्वारा बिहार को क्राइम कैपिटल और तेजस्वी के द्वारा अपराध पर सवाल उठाने पर जोरदार हमला बोलते हुए राहुल और तेजस्वी को लालू राज की याद दिलाई।

उन्होंने आगे कहा -लालू जी के राज्य में फिरौती का पंचायती कहां होता था, सबको पता है। उनके लोगों ने ही इसका खुलासा किया। मैं तेजस्वी यादव से कहना चाहता हूं कि अपने पिता लालू यादव से पूछ लें, राहुल गांधी जिनके बल पर चुनाव लड़ रहे हैं, लालू यादव के बल पर लड़ रहे हैं। लालू यादव के राज में शाम को घर से निकलता था तो मां कहती थी बेटा सूरज डूबने से पहले घर आ जाना, शाम होने से पहले आ जाना। आज जो भी गुंडे इस वारदात को किसी के भी कहने पर अंजाम देते हैं, कुछ लोग साजिश भी कर रहे हैं एक साल से की माहौल खराब करें। उसको पुलिस सजा दे रही है, उस समय सजा भी नहीं दे पाती थी।


सिंह ने कहा कि चोर चोरी के खिलाफ बोल रहा है, जाकर पूछे अपने पिताजी लालू यादव से। आज मैं कह रहा हूं कि इस राज्य में लोग सहमे हुए हैं, कोई बाहर से आ नहीं रहा है यहां इन्वेस्ट करने के लिए, लालू जी से इतना भयभीत है। आज भी यह भयभीत करने की कोशिश कर रहे हैं, भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।

 

Full View

Tags:    

Similar News