गिरीश सचदेव ले रहे हैं नकारात्मक भूमिका का आनंद
अभिनेता गिरीश सचदेव का कहना है कि टीवी शो 'साम दाम दंड भेद' में पंकज चौधरी के रूप में खलनायक का किरदार निभाने में उन्हें मजा आ रहा है;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-06 18:03 GMT
मुंबई। अभिनेता गिरीश सचदेव का कहना है कि टीवी शो के रूप में खलनायक का किरदार निभाने में उन्हें मजा आ रहा है क्योंकि यह इससे पहले भारतीय टेलीविजन पर नजर आए नकारात्मक किरदारों से अलग है।
गिरीश ने एक बयान में कहा, "पंकज चौधरी शो में खलनायक के किरदार में है। वह अन्य नकारात्मक किरदारों की तरह नहीं है, जैसा कि हम टीवी पर देखते आए हैं। लेखकों ने काफी मेहनत से इस किरदार को गढ़ा है और इस तरह का किरदार निभाना मेरी खुशकिस्मती है। मैं यह किरदार निभाने के लिए उत्सुक था।"
गिरीश इससे पहले छोटे पर्दे पर 'बेस्ट ऑफ लक निक्की', 'अर्धागिनी-एक खूबसूरत जीवन साथी' और 'इंस्टेंट खिचड़ी' जैसे कई शो में नजर आ चुके हैं। 'साम दाम दंड भेद' स्टार भारत पर प्रसारित होता है।