देश की रक्षा के लिए जीना हास्पेल कभी पीछे नहीं हटती:  डोनाल्ड ट्रंप

अमरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीआईए निदेशक जीना हास्पेल की सराहना की है;

Update: 2018-05-22 11:27 GMT

वाशिंगटन। अमरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीआईए निदेशक जीना हास्पेल की सराहना की है। जीना ने सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (सीआईए) की पहली महिला निदेशक के तौर पर शपथ ली।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, ट्रंप ने सोमवार को वर्जीनिया में सीआईए मुख्यालय में हास्पेल के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कहा कि हास्पेल ऐसी शख्स हैं, जिन्होंने कड़ी मेहनत और लगन के साथ सीअईाए की सेवा की है। 

    

ट्रंप ने कहा, "जीना  सख्त हैं, मजबूत हैं और जब देश की रक्षा का सवाल आता है तो जीना कभी पीछे नहीं हटती।"

ट्रंप ने कहा कि सीआईए के साथ 33 वर्षो तक जुड़े रहने के बाद इस संस्था के मूल्यों को जीती हैं।

Tags:    

Similar News