जिम्स ने भारत विकास परिषद के मिलकर रक्तदान शिविर का किया आयोजन

भारत विकास परिषद की प्रबंध समिति ने आजादी के 75 साल पूरे होने जगत फार्म में अजय गुप्ता के नेतृत्व में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया;

Update: 2023-07-10 08:36 GMT

ग्रेटर नोएडा। भारत विकास परिषद की प्रबंध समिति ने आजादी के 75 साल पूरे होने रविवार को जगत फार्म में अजय गुप्ता के नेतृत्व में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान की टीम ने 20 यूनिटें एकत्र की।

जिम्स के निदेशक डॉ. (ब्रिगेडियर) राकेश गुप्ता ने अपना समर्थन दिखाने के लिए कार्यक्रम स्थल का दौरा किया, उनके साथ ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. आरुषि बंसल, धीरज और पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित थे।

 

जीआईएमएस नियमित रूप से रक्त शिविर लगाता है और न केवल रक्त बल्कि अंग और नेत्र दान को भी बढ़ावा देता है। गौतमबुद्ध नगर में किसी को भी रक्त की आवश्यकता है तो वह जीआईएमएस ब्लड बैंक से संपर्क कर सकता है।

Full View

Tags:    

Similar News