गिलानी को नजरबंदी से कोई राहत नहीं, अन्य अलगाववादी नेता रिहा

अलगाववादी हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े के अध्यक्ष सैयद अली शाह गिलानी को कोई अब भी नजरबंदी से कोई राहत नहीं मिली जबकि सभी अन्य अलगावादी नेताओं को रिहा कर दिया गया है;

Update: 2017-06-03 13:38 GMT

श्रीनगर। अलगाववादी हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े के अध्यक्ष सैयद अली शाह गिलानी को कोई अब भी नजरबंदी से कोई राहत नहीं मिली जबकि सभी अन्य अलगावादी नेताओं को रिहा कर दिया गया है।

हुर्रियत कांफ्रेंस के उदारवादी धड़े के अध्यक्ष मीरवाइज मौलवी उमर फारूख को एक सप्ताह की नजरबंदी के बाद कल सुबह रिहा कर दिया गया था। अलगावादी संगठनों के प्रवक्ता अयाज अकबर ने यूनीवार्ता को बताया एक साल से नजरबंद गिलानी को कोई राहत नहीं मिली है। रमजान के पहले शुक्रवार को भी उसे नमाज अदा करने की अनुमति नहीं दी गयी।
 

Tags:    

Similar News