कोरोना महामारी के बीच फंसे विदेशियों को भारत सरकार का तोहफा

 कोरोना महामारी के कारण पिछले वर्ष से देश में फंसे विदेशी नागरिकों के वीजा की अवधि को सरकार ने अब आगामी 31 अगस्त तक बढा दिया;

Update: 2021-06-04 18:11 GMT

नयी दिल्ली।  कोरोना महामारी के कारण पिछले वर्ष से देश में फंसे विदेशी नागरिकों के वीजा की अवधि को सरकार ने अब आगामी 31 अगस्त तक बढा दिया है।

गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा कि सामान्य वाणिज्यिक उडानों का संचालन शुरू नहीं हो पाने के कारण पिछले वर्ष से कोरोना के कारण फंसे नागरिकों की वीजा की अवधि आगामी 31 अगस्त तक बढाने का निर्णय लिया गया है और इसके लिए इनसे कोई अतिरिक्त शुल्क या जुर्माना नहीं लिया जायेगा।

वक्तव्य में कहा गया है कि विदेशी नागरिकों को अपने वीजा के विस्तार के लिए संबंधित एफआरआरओ में आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी।

ये विदेशी नागरिक देश से बाहर जाने से पहले संबंधित एफआरआरओ में देश से बाहर जाने की अनुमति पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं, जो बिना किसी ओवरस्टे पेनाल्टी के ही नि:शुल्‍क आधार पर प्रदान की जाएगी।

Tags:    

Similar News