गाजियाबाद : बाढ़ में डूबने से दो युवकों की मौत, बिजली के दो सब स्टेशन बंद
गाजियाबाद की हिंडन नदी में आई बाढ़ में रविवार को दो युवक डूब गए। जिनके शव को एनडीआरएफ की टीम ने सोमवार को बरामद किया। शव को परिजनों को सौंप दिया गया;
गाजियाबाद। गाजियाबाद की हिंडन नदी में आई बाढ़ में रविवार को दो युवक डूब गए। जिनके शव को एनडीआरएफ की टीम ने सोमवार को बरामद किया। शव को परिजनों को सौंप दिया गया।
बताया जा रहा है कि रविवार शाम को दोनों बाढ़ देखने के लिए करहेड़ा गांव की तरफ गए थे। उसके बाद दोनों को किसी युवक ने डूबते हुए देखा और पुलिस प्रशासन समेत घरवालों को सूचना दी।
दरअसल, गाजियाबाद के कई गांव में पानी लगातार बढ़ता जा रहा है। आनंद शर्मा (22) और क्रिश मिश्रा (22) न्यू करहेड़ा कॉलोनी के रहने वाले थे। दोनों रविवार शाम बाढ़ देखने के लिए करहेड़ा गांव की तरफ गए थे और तब से लापता हो गए।
एक लड़के का कहना है कि उसने दोनों युवकों को बाढ़ के पानी में डूबते हुए देखा था। सोमवार सुबह ग्रामीणों ने साहिबाबाद थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद एनडीआरएफ के जवान दोनों युवकों की खोजबीन में जुटे हुए थे। काफी खोजबीन के बाद दोनों युवकों के शवों को बरामद कर लिया गया।
दूसरी तरफ हिंडन नदी में आई बाढ़ से 220 केवी मुख्य उपकेंद्र मोरटी (करहेड़ा) और 132 केवी मुख्य उपकेंद्र कान्हा उपवन (करहेड़ा) में पानी भर गया है। पानी मशीनों तक पहुंचने और करंट उतरने की आशंका के मद्देनजर दोनों बिजलीघरों की सप्लाई काट दी गई है।
पावर कारपोरेशन ने लोगों से अनुरोध किया है कि दैनिक उपयोग के लिए स्वच्छ जल को जमाकर रख लें। बिजली घरों से पानी निकलने के बाद ही सप्लाई शुरू हो पाएगी। इसके अलावा गांव अटौर, फर्रुखनगर, असालतपुर, सिटी फॉरेस्ट आदि एरिया बाढ़ की चपेट में आए हुए हैं।
एनडीआरएफ की कई टीमें सोमवार की सुबह से प्रभावित इलाकों में रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं।