गाजियाबाद:  सोने की लूट मामले में दो सहायक उपनिरीक्षक समेत चार गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद स्थित थाना साहिबाबाद इलाके में हुई सोने की लूट के मामले में पुलिस ने दिल्ली पुलिस के दो सहायक उपनिरीक्षक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया;

Update: 2018-03-29 11:21 GMT

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद स्थित थाना साहिबाबाद इलाके में हुई सोने की लूट के मामले में पुलिस ने दिल्ली पुलिस के दो सहायक उपनिरीक्षक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। लूट की घटना 18 मार्च की है।

नगर पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि मुंबई के सर्राफा व्यापारी रोहित जैन ने 19 मार्च को साहिबाबाद थाने में दस किलो सोने की लूट की प्राथमिकी दर्ज करायी थी। उन्होंने बताया था कि लुटेरों में शामिल दो लोग पुलिस की वर्दी में थे। 

इस मामले की जांच में दिल्ली पुलिस के दो सहायक उपनिरीक्षक समेत कई लोगों की संलिप्तता का उजागर हुआ।

फिलहाल पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटा गया सोना, घटना में इस्तेमाल की गई गाड़ी व अन्य सामान बरामद किया है।

 

Tags:    

Similar News