डेयरी पर होगी दूध की शुद्धता की जांच

गाजियाबाद ! खाद्य सुरक्षा विभाग शहर में बिक रहे दूध की जांच करेगा। इसके लिए विभाग को जल्द ही एक मशीन मिलने जा रही है।;

Update: 2017-05-11 05:16 GMT

गाजियाबाद !  खाद्य सुरक्षा विभाग शहर में बिक रहे दूध की जांच करेगा। इसके लिए विभाग को जल्द ही एक मशीन मिलने जा रही है। इस मशीन को एक वैन में रखकर दूध की शुद्धता जांची जाएगी। विभागीय टीम कालोनियों में चल रही डेयरियों की जांच करेगी। साथ ही घरों से भी दूध के नमूने लेकर शुद्धता की जांच की जाएगी। नमूना फेल होने पर कार्रवाई की जाएगी। विभाग के अधिकारी कृष्ण गोपाल यादव ने बताया कि कालोनियों में खुली ज्यादातर डेयरियों ने विभाग से लाइसेंस नहीं लिया है।

गर्मी में दूध की खपत ज्यादा होती है इसलिए मिलावट की आशंका रहती है। कालोनियों में अवैध ढंग से खुली डेयरियों के दूध की जांच की जाएगी। विभाग को जल्द ही दूध की शुद्धता जांचने वाली मशीन मिलने वाली है। मशीन को वैन में रखकर कॉलोनियों में भेजा जाएगा, जहां मौके पर ही दूध की जांच होगी। मिलावटी दूध मिलने पर मौके पर ही कार्रवाई भी की जाएगी। विभाग दूध जांचने के लिए टीम भी गठित करेगा।

 

Tags:    

Similar News