गाजियाबाद में बदमाशों के हौसले बुलंद

साहिबाबाद के लाजपत नगर में बुधवार शाम बाइक सवार तीन बदमाशों ने मेडिकल स्टोर के एक कर्मचारी पर ताबड़तोड़ पांच राउंड फायरिंग की;

Update: 2018-03-22 15:08 GMT

गाजियाबाद।  साहिबाबाद के लाजपत नगर में बुधवार शाम बाइक सवार तीन बदमाशों ने मेडिकल स्टोर के एक कर्मचारी पर ताबड़तोड़ पांच राउंड फायरिंग की। हाथ और पैर में दो गोली लगने से कर्मचारी घायल हो गया। उसे पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। 

बुलंदशहर के नवादा गांव का रहने वाला बबलू (28) साहिबाबाद गांव में अपने जीजा अनुज के साथ किराए के मकान में रहते हैं। वह साहिबाबाद के लाजपत नगर सी.ब्लॉक स्थित जीडीए मार्केट के एक मेडिकल स्टोर पर काम करते हैं। यह मेडिकल स्टोर मुरादनगर निवासी हेमंत त्यागी का है। बबलू ने बताया कि शाम चार बजे दो युवक मेडिकल स्टोर पर आए और हेमंत त्यागी के बारे में पूछा।

वह कुछ बताते, इससे पहले एक युवक तमंचा निकालने लगा। तमंचा देखकर वह अंदर की तरफ भागने लगे। तभी बदमाश ने उनके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली उनके दाहिने पैर में लगी, जबकि दूसरी गोली अंगुली पर लगने के बाद बाएं पैर में लगी। वहीं तीन गोली दुकान में लगी। इसके बाद दोनों बदमाश सड़क पर बाइक लेकर खड़े अपने साथियों के साथ भाग गए।

गोली लगने के बाद अस्पताल भागा युवक

सामने दुकान लगाने वाले दुकानदारों ने बताया कि गोली लगने के बाद बबलू अस्पताल जाने के लिए स्कूटी स्टार्ट करने लगे। स्कूटी की बैटरी खराब होने पर उन्होंने किक मारकर स्टार्ट की। इस दौरान पड़ोस का एक दुकानदार उसके साथ बैठ लिया। कुछ दूर तक बबलू खुद स्कूटी लेकर गए। इसके बाद बबलू की हालत खराब होने पर बैठा युवक उन्हें अस्पताल तक लेकर गया। मेरठ निवासी संदीप दवाईं की एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं।

संदीप घटना के दौरान मेडिकल स्टोर पर काम से आए हुए थे। तभी बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। वह मेडिकल स्टोर में पीछे थे, गोली चलते ही वह बीच में लगे रैक के पीछे छिप गए। संदीप ने बताया कि वह जरा भी देरी करते तो उन्हें भी गोली लग जाती। बबलू ने बताया कि उनकी किसी से रंजिश नहीं है। वह 10 महीने से इस स्टोर में काम कर रहे थे। इस दौरान कोई विवाद नहीं हुआ। बदमाशों ने उन्हें क्यों गोली मारीए इसकी वजह उन्हें नहीं पता। बबलू के चचेरे भाई दीपक ने बताया कि गांव में भी बबलू की किसी से कोई रंजिश नहीं है। 

घटना के बाद मार्केट में लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने दिनदहाड़े हुई इस घटना पर नाराजगी जताई।  लोगों को कहना है कि रात में लूटपाट और चोरी की घटनाएं तो रुक नहीं रही है। दिन में भी लोग सुरक्षित नहीं है। मौके पर पहुंची महिलाओं ने भी नाराजगी जताई।

Full View

 

Tags:    

Similar News