बढ़े हुए किराए चुकाने के लिए तैयार रहें मेट्रो यात्री
मेट्रो के यात्रियों को अब और जेब ढीली करनी होगी क्योंकि पूर्व घोषित किराए के अनुसार मेट्रो ने पहले चरण के बाद अब दूसरे चरण का किराया बढ़ाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं;
नई दिल्ली। मेट्रो के यात्रियों को अब और जेब ढीली करनी होगी क्योंकि पूर्व घोषित किराए के अनुसार मेट्रो ने पहले चरण के बाद अब दूसरे चरण का किराया बढ़ाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। अभी तक मेट्रो में सफर करने के लिए कम से कम किराया 10 रुपये और अधिकतम किराया 50 रुपये देने पड़ते हैं लेकिन एक अक्टूबर से यह 60 रूपए तक हो जाएगा। हालांकिइससे पहले दिल्ली मेट्रो मई में किराया बढ़ा चुका है और इसके बाद यात्रियों की संख्या में कमी भी दर्ज की जा रही है। लेकिन इसके बावजूद अब डीएमआरसी दूसरे चरण के किराए बढ़ाने की तैयारी है।
मेट्रो के घोषित किराए की नई दरें एक अक्टूबर से लागू हो जाएंगी। डीएमआरसी की मानें तो दो किलो मीटर तक के लिए 10 रुपये, दो से पांच किलोमीटर तक के लिए 15 की जगह 20 रुपये, पांच से 12 तक के लिए 20 की जगह 30 रुपये, 12 से 21 तक के लिए 30 की जगह 40 रुपये. 21 से 32 तक के लिए 40 की जगह 50 रुपये और 32 किलो मीटर से अधिक के सफर के लिए 50 की जगह 60 रुपये देने होंगे। दिल्ली मेट्रो के एक सर्वे में यह बात सामने आई है कि मेट्रो में सबसे ज्यादा नौकरी पेशा लोग ही सफर करते हैं और उन्हें ये किराया वृद्धि रास नहीं आ रही है।