जर्मन लीग : 24वें दौर मुकाबले में मेंज ने वोल्फ्सबर्ग से 1-1 से ड्रॉ खेला

जर्मन लीग के 24वें दौर के मुकाबले में एफ सी मेंज ने वोल्फ्सबर्ग से 1-1 से ड्रॉ खेला;

Update: 2018-02-24 13:55 GMT

बर्लिन। जर्मन लीग के 24वें दौर के मुकाबले में एफ सी मेंज ने वोल्फ्सबर्ग से 1-1 से ड्रॉ खेला। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, शुक्रवार रात को ओपेल एरिना में खेले गए इस मैच में वोल्फ्सबर्ग के लिए जोसिप ब्रेकालो और मेंज के लिए योशिनोरी मुतो ने गोल किया।

वोल्फ्लबर्ग ने मैच की अच्छी शुरुआत की और ब्रेकालो ने छठे मिनट में ही गोल करके मेहमान टीम को 1-0 से आगे कर दिया।

मेहामन टीम की बढ़त दोगुनी हो जाती लेकिन 11वें मिनट में जोशुआ गुइलावोगूई ने गोल करने का मौका गंवा दिया।

पहला हाफ खत्म होने से एक मिनट पहले योशिनोरी मुतो ने शानदार गाले करके मेजाबन टीम को बराबरी दिला दी।

दूसरे हाफ में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली लेकिन कोई भी टीम गोल दागने में कामयाब नहीं हो पाई। 

इस ड्रॉ के बाद वोल्फ्सबर्ग अंकतालिका में 14वें और मेंज 15वें स्थान पर काबिज है।

Tags:    

Similar News