जर्मन लीग क्लब कोलोन ने कोच पीटर स्टोगर को किया बर्खास्त
जर्मन लीग क्लब कोलोन ने अपने मुख्य कोच पीटर स्टोगर को बर्खास्त करने की पुष्टि की है;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-04 12:12 GMT
बर्लिन। जर्मन लीग क्लब कोलोन ने अपने मुख्य कोच पीटर स्टोगर को बर्खास्त करने की पुष्टि की है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक क्लब ने स्टोगर को बाहर किए जाने की खबर पर रविवार को पुष्टि की।
स्टोगर का क्लब के साथ जून 2020 तक के लिए करार था लेकिन आपसी सहमति से इसे खत्म कर दिया गया है।
क्लब की अंडर-19 टीम के कोच स्टीफान रुथेनबेक अब शीतकालीन अवकाश तक यह जिम्मेदारी सम्भालेंगे।
स्टोगर ने बीते सीजन कोलोन को लीग में पांचवां स्थान दिलाया था। इसकी बदौलत क्लब यूरोपा लीग के लिए क्वालीफाई करने में सफल रहा था।
इस सीजन में हालांकि क्लब का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। उसे 14 लीग मुकाबलों में से एक में भी जीत नहीं मिली है दबकि उसके खाते में सिर्फ छह गोल हैं।