'जस्टिस लीग डार्क' की पटकथा लिखेंगे गेरार्ड जोनस्टोन
जस्टिस लीग डार्क' के निर्माताओं ने गेरार्ड जोनस्टोन को फिल्म की पटकथा लिखने के लिए काम पर रखा है।;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-01 11:49 GMT
लॉस एंजेलिस। 'जस्टिस लीग डार्क' के निर्माताओं ने गेरार्ड जोनस्टोन को फिल्म की पटकथा लिखने के लिए काम पर रखा है। डेडलाइन डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, डीसी एक्सटेंडेट यूनिवर्स के मालिक जेओफ जॉन्स ने जोनस्टोन को फिल्म की पटकथा लिखने के लिए काम पर रखा है, जिसमें एक अंडरकवर सुपरहीरो दल की कहानी होगी।
इसमें जासूस जॉन कॉनस्टेनटाइन, एटरीगन द डेमोन, जाटान्ना, स्वाम्प थिंग्स, डेडमैन, शेयर और दे चेंजिंग मैन जैसे चरित्र होंगे। हालांकि इस फिल्म के निर्देशक का नाम अभी तय नहीं हुआ है। पहले डोग लिमन इसका निर्देशन करने वाले थे, लेकिन इस साल की शुरुआत में वे इस परियोजना से निकल गए थे। अभी यह साफ नहीं है कि क्या जोनस्टोन पटकथा लिखने के बाद इस फिल्म का निर्देशन भी करेंगे या फिर किसी दूसरे निर्देशक की तलाश की जाएगी।