महाप्रबंधक ने लिया वैगन रिपेयर शॉप का जायजा
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, के महाप्रबंधक सुनील सिंह सोइन द्वारा रायपुर स्थित वैगन रिपेयर शॅाप का निरीक्षण किया गया....;
रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, के महाप्रबंधक सुनील सिंह सोइन द्वारा रायपुर स्थित वैगन रिपेयर शॅाप का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक के साथ मंडल रेल प्रबंधक श्री राहुल गौतम, मुख्य कारखाना प्रबंधक जयराज माझी, महाप्रबंधक के सचिव श्री हिमांशु जैन, सहित वैगन रिपेयर शॅाप, मुख्यालय बिलासपुर और रायपुर मंडल के संबधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
वैगन रिपेयर शॅाप के निरीक्षण में सर्वप्रथम महाप्रबंधक द्वारा वैगन रिपेयर शॅाप के अधिकारियो से व्यक्तिगत रूप से परिचय प्राप्त किया एवं वैगन रिपेयर शॅाप के परिसर में वृक्षारोपण किया गया। तत्पश्चात् वैगन रिपेयर शॅाप के लेआउट द्वारा शॅाप एक्सटेंशन साईट का अवलोकन किया। बाडी वन, सीबीसी, बॉगी शॅाप सेक्शन का निरीक्षण किया एवं उपस्थित कर्मचारियों एवं सुपरवाईजरो से उनके तकनीकी कौशल से संबधित वार्तालाप भी किया।
निरीक्षण के दौरान वैगन की बोगी में लगने वाली क्वाईल स्प्रींग स्कैंगिंग एवं लोड डिफलेक्शन टेस्ंिटग मशीन एवं व्हील रिपेयरिंग सेक्शन के कार्टियेज टेपर रोलर बियरिंग मे लेजर एनग्रेविंग मशीन का शुभारंभ किया।
वैगन रिपेयर शॅाप की उपलब्धियो,लक्ष्यो और तकनीकी क्षमताओ का अवलोकन पावर पाइंट स्लाइड के माध्यम से किया। महाप्रबंधक ने सौर उर्जा के उपयोग को बढावा देने,वैगन आउट टर्न 400 से 500 वैगन करने ,नवीन तकनीकी उपकरणो को अपनाने पर विशेष जोर दिया एवं वैगन रिपेयर शॅाप को प्रोत्साहन स्वरुप 25 हजार रूपए पुरस्कार की घोषणा की। विभिन्न यूनियनो एवं एशोसिएशन के प्रतिनिधियो ने महाप्रबंधक को ज्ञापन सौपा एवं कर्मचारियो के हितो से संबधित मांगों पर चर्चा की।