आम बजट : सीतारमण ब्रीफकेस परंपरा तोड़ 'बहीखाता' लाईं
मंत्री निर्मला सीतारमण को आज बजट पेश करने से पहले पारंपरिक लाल रंग के ब्रीफकेस के बजाय लाल रंग के कपड़े में लिपटे बजट दस्तावेज के साथ देखा गया;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-05 11:09 GMT
नई दिल्ली । वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को आज बजट पेश करने से पहले पारंपरिक लाल रंग के ब्रीफकेस के बजाय लाल रंग के कपड़े में लिपटे बजट दस्तावेज के साथ देखा गया। कपड़े के ऊपर अशोक स्तंभ बना था। मुख्य आर्थिक सलाहकार के. सुब्रमण्यम ने कहा कि यह पश्चिमी प्रथा की गुलामी का प्रस्थान है। प्रत्येक भारतीय व्यापारी अपने व्यापार का हिसाब रखने के लिए पारंपरिक रूप से बहीखाता रखता है, यह लाल कपड़ा उसका प्रतीक है।
सीतारमण को लाल रंग के कपड़े में लिपटे बजट के दस्तावेज लाते हुए देखा गया था जो पीले और लाल धागे से बंधा हुआ था।
इससे पहले सभी वित्तमंत्रियों को लाल रंग के सूटकेस में बजट पेश करते हुए देखा गया था।
वे आज सुबह 11 बजे मोदी 2.0 का पहला पूर्ण बजट पेश करेंगी।