युवक कांग्रेस के स्थापना दिवस पर गहलोत ने दी शुभकामनायें
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज युवक कांग्रेस के स्थापना दिवस के मौके पर युवक कांग्रेस के सदस्यों को शुभकामनायें दी।;
By : एजेंसी
Update: 2020-08-09 10:36 GMT
जयपुर । राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज युवक कांग्रेस के स्थापना दिवस के मौके पर युवक कांग्रेस के सदस्यों को शुभकामनायें दी।
श्री गहलोत ने बधाई देते हुए कहा कि युवक कांग्रेस ने कांग्रेस के लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित आदर्शों के प्रति युवाओं को प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि युवक कांग्रेस देशभर में युवाओं को राष्ट्र निर्माण के प्रति प्रेरित करने और सकारात्मक बदलाव के लिये समर्पित भाव से कार्य कर रही है।