गहलोत ने रन फॉर निरोगी राजस्थान दौड़ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य सरकार के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित रन फॉर निरोगी राजस्थान दौड़ को आज सुबह यहां हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।;

Update: 2019-12-17 13:02 GMT

जयपुर । राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य सरकार के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित रन फॉर निरोगी राजस्थान दौड़ को आज सुबह यहां हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

श्री गहलोत ने आज से निरोगी राजस्थान सोच और संकल्प को लेकर आयोजित इस दौड़ को हरी झंडी दिखाकर शुरु किया जो अल्बर्ट हॉल से गांधी सर्किल और फिर वापस अल्बर्ट हॉल पर आकर रुकी।

इस अवसर पर सीएम अशोक गहलोत ने विश्वास दिलाया कि लोगों के बेहतर स्वास्थ्य और चिकित्सा सुविधाओं को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि जनता के बेहतर स्वास्थ्य को लेकर सरकार हरसंभव प्रयास करेगी और निरोगी राजस्थान अभियान इसी कड़ी में एक बड़ी पहल है।

इस अवसर पर चिकित्सा मंत्री डा रघु शर्मा, शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा, कृषि मंत्री लाल चंद कटारिया, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी एवं उपमुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी तथा कई मंत्री एवं विधायक और अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

 

Full View

Tags:    

Similar News