गहलोत ने सांवरलाल जाट के निधन पर संवेदना व्यक्त की

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा नेता, पूर्व मंत्री एवं सांसद सांवरलाल जाट के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है;

Update: 2017-08-10 18:12 GMT

जयपुर। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा नेता, पूर्व मंत्री एवं सांसद सांवरलाल जाट के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है।

 गहलोत ने आज यहां अपने संवेदना संदेश में कहा कि राजस्थान और केन्द्र में मंत्री एवं वर्तमान सांसद के रूप में स्व. श्री जाट द्वारा दिये गये योगदान को सदैव याद किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि वह सदैव किसान हितैशी रहे एवं समय-समय पर किसानों की मांगों को लेकर आवाज उठाते रहे। उन्होंने परमपिता परमेश्वर से स्वर्गीय प्रो जाट की आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
 

Tags:    

Similar News