गहलोत ने खेलते समय हादसों में आठ बच्चों की मौत पर जताया दुख

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीकानेर जिले में नापासर के हिमतासर गांव एवं झुंझुनूं जिले में उदयपुरवाटी के चिराना गांव में खेलते समय हुए हादसों में आठ बच्चों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है;

Update: 2021-03-22 06:09 GMT

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीकानेर जिले में नापासर के हिमतासर गांव एवं झुंझुनूं जिले में उदयपुरवाटी के चिराना गांव में खेलते समय हुए हादसों में आठ बच्चों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

श्री गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए इन हादसों पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि इन हादसों में आठ बच्चों की मृत्यु बेहद हृदयविदारक एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। मेरी गहरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।

उन्होंने ईश्वर से शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने तथा घायल बच्चे के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।

उल्लेखनीय है कि बीकानेर जिले के नापासर क्षेत्र में लुका-छिपी खेलते समय अनाज की टंकी में घुसे पांच बच्चे अचानक ढक्कन गिरने से टंकी में फंस गए और दम घुटने से पांचों की मृत्यु हो गई। इनमें चार सगे भाई-बहन थे। इसी तरह झुंझुनूं जिले के चिराना गांव में शनिवार को खेलते समय मिट्टी ढहने से उसमें दबकर तीन बच्चों की मौत हो गई तथा एक घायल हो गया।

उन्होंने ईश्वर से शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने तथा घायल बच्चे के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।

उल्लेखनीय है कि बीकानेर जिले के नापासर क्षेत्र में लुका-छिपी खेलते समय अनाज की टंकी में घुसे पांच बच्चे अचानक ढक्कन गिरने से टंकी में फंस गए और दम घुटने से पांचों की मृत्यु हो गई। इनमें चार सगे भाई-बहन थे। इसी तरह झुंझुनूं जिले के चिराना गांव में शनिवार को खेलते समय मिट्टी ढहने से उसमें दबकर तीन बच्चों की मौत हो गई तथा एक घायल हो गया।

Full View

 

Tags:    

Similar News