नोटबंदी के तीन साल के बावजूद नहीं उबर पाई अर्थव्यवस्था गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि देश में नोटबंदी को तीन वर्ष हो जाने के बावजूद आज तक अर्थव्यवस्था उबर नहीं पाई है।;
By : एजेंसी
Update: 2019-11-08 15:03 GMT
जोधपुर । राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि देश में नोटबंदी को तीन वर्ष हो जाने के बावजूद आज तक अर्थव्यवस्था उबर नहीं पाई है।
गहलोत ने नोटबंदी के तीन साल पूर्ण होने पर अपनी प्रतिक्रिया में आज यह बात कही। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के उस व्यर्थ निर्णय से अब तक नोटबंदी के तीन साल हो चुके हैं और अभी भी अर्थव्यवस्था उबर नहीं पाई है।
उन्होंने कहा कि यह सभी खातों और छोटे व्यवसायों पर विफल रही, जिससे असंगठित क्षेत्र में कार्यरत लोग अभी भी संघर्ष कर रहे हैं। सरकार ने इससे वर्षों से आर्थिक विकास को बाधित किया है।