गायत्री परिवार ने नि:शुल्क बांटे तुलसी के हजार पौधे 

अखिल विश्व गायत्री परिवार (शांतिकुंज) की ओर से चलाए गए वृक्षगंगा अभियान के अंतर्गत गायत्री शक्तिपीठ (जोबट) के युवा प्रकोष्ठ ने शुक्रवार को तुलसी के एक हजार पौधे नि:शुल्क वितरण किया;

Update: 2018-09-28 17:20 GMT

हरिद्वार/जोबट| अखिल विश्व गायत्री परिवार (शांतिकुंज) की ओर से चलाए गए वृक्षगंगा अभियान के अंतर्गत गायत्री शक्तिपीठ (जोबट) के युवा प्रकोष्ठ ने शुक्रवार को तुलसी के एक हजार पौधे व जैविक खाद के पैकेटों का नि:शुल्क वितरण किया। जोबट स्थित गायत्री शक्तिपीठ से एक शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें पिकअप वाहन पर देवी गायत्री व उनके अनन्य भक्त पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के चित्र लगे थे। एक हाथ ठेला पर भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति तुलसी के पौधों के बीच रखी गई थी। शोभायात्रा में शामिल गायत्री परिवार के सदस्यों ने नगर के घर-घर, द्वार-द्वार जाकर तुलसी के पौधे नि:शुल्क वितरित किए।

नगर के शिव मार्ग, पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य मार्ग, लक्ष्मीगंज, सदर बाजार, महात्मा गांधी मार्ग, खट्टाली रोड, बस स्टैंड, तिलक मार्ग, जवाहर मार्ग सहित सभी मार्गो पर तुलसी के पौधे वितरित किए गए। साथ ही तुलसी के औषधीय गुण बताए गए। इस दौरान गाए गए 'तुलसा महारानी नमो नमो, हर की पटरानी नमो नमो' भजन से माहौल भक्तिमय हो गया। 

शांतिकुंज रचनात्मक प्रकोष्ठ प्रभारी केदार प्रसाद दुबे ने कहा कि वृक्षगंगा अभियान के अंतर्गत जिले के बड़ी खट्टाली, बोरी और उदयगढ़ में भी तुलसी के पौधे नि:शुल्क वितरित किए जाएंगे।

Tags:    

Similar News