गौतम गंभीर ने ‘आप’ के तीन नेताओं को भेजा मानहानि नोटिस
भाजपा) उम्मीदवार गौतम गंभीर ने अपने प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार आम आदमी पार्टी (आप) की आतिशी मार्लेना के खिलाफ कथित तौर पर ‘आपत्तिजनक’ पर्चे बांटे जाने के मामला;
नयी दिल्ली । पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार गौतम गंभीर ने अपने प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार आम आदमी पार्टी (आप) की आतिशी मार्लेना के खिलाफ कथित तौर पर ‘आपत्तिजनक’ पर्चे बांटे जाने के मामले में खुद को आरोपी बनाये जाने को लेकर ‘आप’ के तीन वरिष्ठ नेताओं को आज मानहानि का नोटिस भेजा।
गंभीर ने ‘आप’ संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और श्रीमती मार्लेना को नोटिस भेजकर इस मामले में बिना शर्म माफी मांगने और उन पर लगाए गये आरोपों को वापस लेने को कहा है।
I abhor your act of outraging a woman’s modesty @ArvindKejriwal and that too your own colleague. And all this for winning elections? U r filth Mr CM and someone needs ur very own झाड़ू to clean ur dirty mind.
उल्लेखनीय है कि पूर्वी दिल्ली संसदीय सीट से ‘आप’ उम्मीदवार मार्लेना ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में गंभीर पर अपने संसदीय क्षेत्र में उनके खिलाफ ‘अश्लील तथा आपत्तिजनक’ टिप्पणी वाले पर्चे बांटने का आरोप लगाया था।
My Challenge no.2 @ArvindKejriwal @AtishiAAP
I declare that if its proven that I did it, I will withdraw my candidature right now. If not, will u quit politics?
I feel ashamed to have a CM like @ArvindKejriwal
इसके बाद गंभीर ने खुद पर लगे आरोपों को निराधार बताते ‘आप’ पर राजनीति साजिश रचने का आरोप लगाया था। उन्होंने मुख्यमंत्री केजरीवाल को चुनाती दी थी कि वह उन पर लगाये गए आरोपों को साबित करें। उन्होंने कहा था कि यदि उन पर लगाये गए आरोप साबित हो गये, तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे।