गौतमबुद्ध नगर जिला पुलिस में पहला सब-इंस्पेक्टर कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप
राष्ट्रीय राजधानी से सटे यूपी के हाईटेक जिले गौतमबुद्ध नगर जिला पुलिस में मंगलवार को पहला कोरोना पॉजिटिव मिलने का मामला सामने आया;
By : एजेंसी
Update: 2020-05-06 02:22 GMT
गौतमबुद्ध नगर। राष्ट्रीय राजधानी से सटे यूपी के हाईटेक जिले गौतमबुद्ध नगर जिला पुलिस में मंगलवार को पहला कोरोना पॉजिटिव मिलने का मामला सामने आया।
कोरोना पॉजिटिव पाये गये सब इंस्पेक्टर पुलिस जिला पुलिस कंट्रोल रूम यानि 112 डायल सेवा में तैनात हैं। जिला पुलिस में पहला कोरोना पॉजिटिव सब इंस्पेक्टर मिलने पर हड़कंप मचा हुआ है।
फिलहाल पीड़ित सब इंस्पेक्टर को तत्काल चिकित्सा टीम के हवाले कर दिया गया है। पता यह किया जा रहा है कि इस सब इंस्पेक्टर के पीछे की चेन में कौन कौन पुलिसकर्मी, परिजन शामिल रहे हैं। जिनके बारे में पता चल चुका उन्हें होम क्वारंटाइन करा दिया गया है।