गैस एजेंसी के कर्मचारी को गोली मारकर साढ़े चार लाख रुपए की लूट
मध्यप्रदेश के ग्वालियर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में आज दोपहर गैस एजेंसी के एक कर्मचारी को गोली मारकर उससे साढ़े चार लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया।;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-23 15:32 GMT
ग्वालियर । मध्यप्रदेश के ग्वालियर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में आज दोपहर गैस एजेंसी के एक कर्मचारी को गोली मारकर उससे साढ़े चार लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार गैस एजेंसी का कर्मचारी वासुदेव शर्मा दोपहर स्टेट बैंक आफ इंडिया के सिटी सेंटर स्थित ब्रांच में रुपए जमा करने गया था। वहां बैंक परिसर में ही अज्ञात बदमाशों ने उसे गोली मार कर घायल कर दिया और रुपए से भरा थैला लेकर फरार हो गए। हमले में घायल कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बैंक परिसर में हुई इस लूट की वारदात के बाद पुलिस ने शहर की नाकाबंदी कर उनकी तलाश में जुटी गयी है। हालांकि अभी आरोपियों का सुराग नहीं लग सका। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।