फिल्म 'वुमेन इन द विंडो' में गैरी ओल्डमैन दिखेंगे

अभिनेता गैरी ओल्डमैन साइकॉलोजिकल थ्रिलर फिल्म 'वुमेन इन द विंडो' में अभिनेत्री एमी एडम्स के साथ नजर आएंगे;

Update: 2018-07-25 16:46 GMT

लॉस एंजेलिस । अभिनेता गैरी ओल्डमैन साइकॉलोजिकल थ्रिलर फिल्म 'वुमेन इन द विंडो' में अभिनेत्री एमी एडम्स के साथ नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन जो राइट ने किया है।

वेबसाइट 'वेराइटी डॉट कॉम' के मुताबिक, 'वुमेन इन द विंडो' लेखक ए. जे. फिन का सबसे अधिक बिकने वाले उपन्यास है।

इसकी कहानी एक महिला पर केंद्रित है, जो न्यूयॉर्क में अपने घर में अकेले रहती है और बाहर निकलने में असमर्थ है। वह अपना दिन शराब पीकर, पुरानी फिल्में देखकर, अच्छे वक्त को याद कर और पड़ोसियों की जासूसी करके व्यतीत करती है।

यही वो समय है जब वह अपने पड़ोस के एक घर में अपराध होते देख लेती है।

Tags:    

Similar News