गरियाबंद : अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर बालक शाला के बच्चों को किया जागरूक
गरियाबंद पुलिस अधीक्षक एमआर आहिरे, अति. पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर एवं उप पुलिस अधीक्षक संजय धु्रव के मार्गदर्शन;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-27 18:05 GMT
राजिम। गरियाबंद पुलिस अधीक्षक एमआर आहिरे, अति. पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर एवं उप पुलिस अधीक्षक संजय धु्रव के मार्गदर्शन में राजिम थाना प्रभारी विकास बघेल एवं थाना स्टॉफ द्वारा 26 जून विश्व अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों तथा आमजन को नशा से दूर रहने की बात कही।
टीआई श्री बघेल ने किसी भी प्रकार की नशा नहीं करने तथा नशा से होने वाले सामाजिक बाराईयो को दूर करने में एक-दूसरे का सहयोग करने के संबंध में जागरूक किया।
नशा जैसे कुरितियो को दूर करने हेतु हर कारक, हर आयाम पर ध्यान देकर वर्तमान परिवेश को सभ्य समाज का रहने लायक तैयार करने की बात कही।
उक्त कार्यक्रम में बालक शाला के प्राचार्य, शिक्षकगण, पुलिस थाना स्टॉफ सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।