मोंटेरे ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में गार्बिने मुगुरुजा ने किया प्रवेश
स्पेन की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी गार्बिने मुगुरुजा ने अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए मोंटेरे ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-07 16:34 GMT
मेक्सिको। स्पेन की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी गार्बिने मुगुरुजा ने अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए मोंटेरे ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, मुगुरुजा ने आस्ट्रेलिया की एजला तोमलजानोविक को मात देकर अंतिम-4 में अपना स्थान बनाया।
मुगुरुजा ने शुक्रवार रात को खेले गए महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में एजला को सीधे सेटों में 6-3, 6-0 से मात दी।
सेमीफाइनल में मुगुरुजा का सामना रोमानिया की एना बोगडन से होगा, जिन्होंने अपने क्वार्टर फाइनल मैच में अमेरिका की डेनिएले कोलिंस को सीधे सेटों में 6-2, 6-4 से हराया।
इसके अलावा, रियो ओलम्पिक की स्वर्ण पदक विजेता मोनिका पुइग को निराशा हाथ लगी। उन्हें हंगरी की टीमिया बाबोस ने टूर्नामेंट से बाहर किया।