गैंगरेप की शिकार हुई युवती को मिल रही हैं जान से मारने की धमकी
शालीमार गार्डन थाना साहिबाबाद निवासी युवती के साथ तीन युवकों द्वारा गैंगरेप का मामला सामने आया है। बता दें, युवती बीती 6 मई को अपनी बहन की बेटी के साथ बाजार गई थी;
गाजियाबाद। शालीमार गार्डन थाना साहिबाबाद निवासी युवती के साथ तीन युवकों द्वारा गैंगरेप का मामला सामने आया है। बता दें, युवती बीती 6 मई को अपनी बहन की बेटी के साथ बाजार गई थी।
लौटते वक्त जावेद नामक युवक ने अपने दो और दोस्तों के साथ मिलकर युवती को धक्का देकर जबरन कार में बैठा लिया और उसे नशीली पदार्थ खिलाकर उसके साथ तीनों ने रेप किया ओर पीड़ित को रात 9 बजे के करीब दरिंदों ने युवती को बदहाल अवस्था में पार्क के बहार गाड़ी से बाहर फेक दिया और फरार हो गए।
होश में आने के बाद युवती ने एक रिक्शेवाले की मदद से थाने पहुंची। युवती ने अपनी आपबीती सुनाई लेकिन मौजुददा पुलिसकर्मी ने कोई कार्रवाई नहीं की, और न ही पीड़िता का मेडिकल टेस्ट कराया। घर पहुंचकर पीड़ित युवती ने परिजनों को घटना की जानकारी दी।
अगले ही दिन सात मई को पीड़िता व उसके पिता थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही, उस वक्त पुलिस वालों ने दोनों के साईन सादे कागज पर करा लिए उसके बाद भी पीड़िता का मेडिकल टेस्ट नहीं कराया।
पुलिस से शिकायत के बाद भी नहीं की कारवाई
आरोप है कि, युवती और उसके पिता द्वारा थाने में घटना की जानकारी देने के बावजूद भी पुलिस कोई कार्रवाही नहीं कर रही है। उल्टा पुलिस पीड़ित व उसके परिजन पर आरोपी पक्ष व उसके दबंग रिश्तेदारों द्वारा क़ानूनी कार्रवाही ना करने के दबाव बना रही है। वहीं आरोपी पैसे की लेनदेन कर मामले को दबाने की कोशिश में जुटें हैं।
आरोपियों के घरवाले युवती को जावेद से शादी करने के लिए भी दबाव बना रहें है, जबकि जावेद एक शादीशुदा व्यक्ति है। आये दिन वे पीड़ित को मानसिक रूप से परेशान कर रहे हैं। इस घटना को लेकर पीड़ित युवती ने न्याय के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा है, और जल्द से जल्द आरोपियों व इस मामले में मिले जुले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
वहीं, घटना की जांच कर रहें एसएसपी वैभव कृष्ण के बताया कि, पीड़िता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की छानबीन की जा रही है जल्द ही गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।