युवती को बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म, आरोपी फरार
युवती को अगवा कर उसे बंधक बनाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किए जाने के मामले में पुलिस दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है;
भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले के गोहद थाना क्षेत्र के सिर सोदा रोड से एक युवती को अगवा कर उसे बंधक बनाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किए जाने के मामले में पुलिस दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
युवती उत्तर प्रदेश के गजियाबाद की है जो यहां मामा के घर आई थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार युवती मामा के घर से 19 सितंबर को बाजार अकेली जा रही थी। तभी सिरसोदा गांव के दो युवक कुलदीप गुर्जर और हरगोविंद बघेल अगवा करके सिरसौदा ले आए और युवती को एक कमरे में बंधक बनाकर रखा और उसके साथ कुकर्म किया।
युवती को धमकी दी गई की अगर कभी किसी को भी बताया तो उसको जान से मार दिया जाएगा। पीड़ित युवती मौका पाकर वहां से भाग निकली और थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करायी।
गोहद के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) प्रवीण अष्ठाना ने आज बताया कि पीडित युवती की रिपोर्ट पर युवती का मेडीकल कराया गया तथा दोनों आरोपियों के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म तथा जान से मारने की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।